बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद के होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थी देवाशीष वर्मा ने जनपद के साथ-साथ पूरे देश में कुर्मी समाज का नाम रोशन किया है। उक्त विचार नरेंद्र वर्मा पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने स्वागत समारोह में व्यक्त किए।
जानकारी के अनुसार ग्राम चक के निवासी देवाशीष वर्मा के घर जाकर जिला व समाज का नाम रोशन करने को लेकर कुर्मी सवाभिमान महासंघ बाराबंकी द्वारा प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर हौसला अफजाई कर बधाई दी गई।
इस अवसर पर कुर्मी सवाभिमान महासंघ के राष्ट्रीय सह संयोजक इंजीनियर सूर्य प्रकाश वर्मा ।प्रदेश संयोजक अधिबक्ता समाज जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, जिला संयोजक डाक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा ।कोषाध्यक्ष मास्टर ओम प्रकाश वर्मा, सीएमओ रिटायर्ड डॉ अमरेंद्र वर्मा, agdc अधिबक्ता मथुरा प्रसाद वर्मा।रहरामऊ प्रधान अनिल वर्मा मीडिया प्रभारी चरण सिंह वर्मा ।उत्तम वर्मा भुकान्त वर्मा इंजीनियर त्रिभुवन सिंह वर्मा रामनरेश वर्मा । मास्टर शिवनाथ वर्मा ।जिला पंचायत सदस्य वासदेव वर्मा ।सहित सैकड़ों समाज के लोगों ने आशीष वर्मा लेफ्टिनेंट का माल्यार्पण कर अभिन्नदन किया ।
लेफ्टिनेंट आशीष वर्मा जी व उनके पिता चंद्रकेतु वर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
नरेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में देवाशीष वर्मा को देश की सेवा के साथ अपने समाज की सेवा एवं विकास देने का आग्रह किया ।
Add Comment