नवाबगंज,बाराबंकी। ध्वज वाहक न्यूज़
यूपी में महिलाओं की स्थिति दयनीय हो गई है। महिलाएं एक ओर जहां अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए घरों में मुश्किलों का सामना कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में उनके प्रति बढ़ते अपराधों का ग्राफ भी सरकार की खोखली नीति को जगजाहिर कर रहा है। महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के टिकटों में 40 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी देकर अपनी नीति साफ कर दी है। साथ ही, यदि आप सभी के सहयोग से यूपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी भी दी जायेगी। यह बातें बाराबंकी सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कही।
बाराबंकी सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने आज डोर टू डोर जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान देवा ब्लॉक की न्यायपंचायत टेराकलां, सिसवारा, लोसारी, दाउदपुर, रामपुर, उदवतनगर, बनभौका, धरमपुर, टेराखुर्द आदि गांव पहुंची और लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस की जनोपयोगी नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होनें जोर देकर कहा कि, ‘कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं के सम्मान और उनके हक की आवाज को उठाया है। हाथरस कांड में जब यूपी सरकार अपना मुंह चुरा रही थी, परिजनों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा था, तब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद मृतका की मां से मिलकर उनके हक की आवाज को बुलंद किया था। कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।’
कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ कांग्रेस विधानसभा प्रभारी प्रतिमा चन्द्राकर ने भी लोगों से मुलाकात की और भारी मतों से रूही अरशद को जिताने की अपील भी की। उन्होनें कहा कि, ‘सिर्फ रूही अरशद ही एकमात्र ऐसी प्रत्याशी हैं, जो महिलाओं की समस्याओं को सिर्फ सुनती ही नहीं, बल्कि उनका दुःख-दर्द समझती भी हैं। उनका व्यवहार ही परोपकार करने वाला है। दूसरे की समस्याओं को अपना समझ कर वे उनका निदान करने के लिए तैयार रहती हैं।’
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों का बढ़ता हुजूम भी अब विपक्षियों के लिए महंगा पड़ने लगा है। खासकर, गरीब तबके का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को खुलकर मिल रहा है। कांग्रेस के डोर टू डोर जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र फोटोवाला, बंकी ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश वर्मा, करन, सहित कई लोग उपस्थित रहे। लोगों का लगातार बढ़ता जनसमूह इस बात को स्पष्ट करता दिख रहा है कि कांग्रेस पर लोगों का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है और आने वाले वक्त में लोग कांग्रेस पर अपना ऐतबार जता रहे हैं।
Add Comment