सीतापुर। ब्यूरो रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र सीतापुर के सौजन्य से जिला युवा अधिकारी सुश्री रोशनी पटवा जी की निर्देशन में आयोजित “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमर पाल और वीरेंद्र कुमार के द्वारा स्थान माया तेजी पब्लिक स्कूल पिपरा खुर्द सकरन सीतापुर में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रथम संस्था के ब्लॉक लीडर संदीप केशरवानी, BRG गुड्डू दिवाकर जी,और माया तेजी पब्लिक स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रेमचंद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी खोज किसने की कब खोज हुयी 28 फरवरी को हम क्यों राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मानते है आदि। इस अवसर पर उपस्थित अमित कुमार, नन्द किशोर, साधना देवी,प्रीती,रोशनी, मो.कलीम,रोमेश कुमार शुक्ला आदि अतिथियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।उक्त कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भाषण में प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान विनय कुमार द्वतीय स्थान रवी कुमार व सावित्री देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें गिफ्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Add Comment