उत्तर प्रदेश गोण्डा

इंडियन बैंक कर्मचारी सर्वर ना होने का बहाना कर रहे, लोग घंटो लाइन में खड़े रहने को मजबूर

गोण्डा । अशोक कुमार पुरवार

करनैलगंज के इंडियन बैक में आये दिन नेटवर्क गायब रहता है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान रहते है जबसे इण्यिन बैंक हुआ है तबसे उपभोक्ताओं को बैक कर्मचारी कुछ ज्यादा ही परेशान करते हैं । जब नेटवर्क के बारे में मौजूद जनता से पूछा गया तो जनता ने बताया कि नेटवर्क 11 बजे से नही है यह लोग रोज यही नाटक करते है। हमारे संवाददाता के पूछने पर एक व्यक्ति ने तो बताया कि मै एक हफ्ते से आ रहा हूँ और पूरा दिन इंतजार करके वापस चला जाता हूँ । बैंक मे जब कोई कापी प्रिंट की बात करता है तो प्रिंटर्स खराब है यह कहकर टाल देते हैं, बैंक में लगभग 3 महीने से प्रिंटर्स खराब है इसके बारे में जब बैंक मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैने ऊपर लिख दिया है जब आईटी से ठीक करने वाले आयेंगे तब ठीक होगा रही बात नई कापी की जब तक प्रिंटर्स नही ठीक होगा तब तक नई कापी नही मिलेगी नेटवर्क रहता है तब तक काम करते है ।

satta king tw