बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट
वेलेंटाइन डे पर कुछ लोग चोरी छिपे अपने प्रेम का इजहार कर प्रेम दिवस मनाने में लगे हैं वही पुलवामा दिवस पर खुल्लम खुल्ला ग्रामीण युवाओ ने देश के लिए जान निछावर कर देने वालो को याद करते हुए अपना देश प्रेम प्रकट किया है।
मसौली ब्लॉक के छुलिहापुरवा गांव में आँखें फाउण्डेशन के समन्वयक रजत बहादुर वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप के नेतृत्व में रविवार को वेलेंटाइन डे पर “हमें भी प्यार है” की तर्ज पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको की याद में बच्चो द्वारा झांकी निकाल कर श्रधांजलि अर्पित की गई।
वहां उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की और खूब झूमे। इस प्रस्तुति में वंश वर्मा नितेश, मुस्तकीम, समीर, वैभव अनुरागी, सिद्धार्थ पटेल, रिहान आदि की विशेष सहभागिता रही।
Add Comment