बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट
शिवसैनिको ने हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वी जयंती पर पर सोमैय्या नगर में आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और शिवाजी महाराज के बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया तथा मिठाई वितरित कर हर्ष प्रकट किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही कहाकि शिवाजी महाराज के ह्रदय के बाल्य अवस्था से ही मुगल सल्तनत के प्रति आक्रोश था समय आने पर आक्रोश ने विकराल स्वरूप ग्रहण कर किया जिससे मुगल शासक औरंगजेब के छक्के छूट गए शिवाजी महिलाओं का सम्मान करते थे चाहे वो जिस धर्म की रही हो युद्ध के समय छापेमारी के समय उन्होंने सैनिको को आदेश दे रखा था कि किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए भले ही वह दुश्मन खेमे की क्यो न हो महिलाओं से दुर्व्यवहार पर सैनिको को कठोर दंड दिया जाता था ऐसे थे शिवाजी महाराज ऐसे दिव्य महान विभूति का आज जयन्ती पर हम सब नमन कर कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता,युवासेना जिला महासचिव अरुण सिंह,युवासेना अयोध्या मण्डल उप प्रमुख सर्वेंद्र प्रताप सिंह दीपक,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,व्यापार सेना जिला सचिव राहुल गुप्ता,हर्षित श्रीवास्तव, प्रवीन वर्मा,संतोष सागर,रामसेवक यादव आदि उपस्थित थे।
Add Comment