उत्तर प्रदेश बाराबंकी

मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत जागो री जागो द्वारा मंजीठा में आयोजित महिला जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न

बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट
मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत जागो री जागो द्वारा मंजीठा में आयोजित महिला जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सीमा यादव पुलिस उपाधीक्षक नगर बाराबंकी ने कहा कि समाज संचालन में महिलाओं की अग्रणी भूमिका है। अब न सिर्फ बेटियों पर बल्कि बेटों पर भी रोकटोक लगाये जाने की आवश्यकता है। सुश्री यादव ने गुड टच बैड टच के साथ 1090, 112, 102, 108, 181, 1098, 1076 धारा 66 ए, पास्को एक्ट इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की।
शुभारम्भ में सरिता गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी बंकी ने कहा कि महिलाएं आत्म निर्भर होने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाएं और गृह उद्योग लगाकर अपनी आय बढ़ाएं। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के ग्राम संगठन पदाधिकारियों को स्टोल देकर सम्मानित किया गया। इसीक्रम में बैंक सखी बनने पर रीतू को पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
गोष्ठी को चन्द्र प्रकाश वर्मा, प्रदीप सारंग, निवर्तमान ग्राम प्रधान कमला देवी ने भी सम्बोधित किया। सीमा वर्मा, सबा मलिक, रजिया, लक्ष्मी, सोमा आदि का विशेष सहयोग रहा है।

satta king tw