उत्तर प्रदेश राज्य

आम आदमी पार्टी ने ई o मोहम्मद हैदर को अनुशासन समिति का सदस्य बना बढ़ाया मान

अमरोहा। ब्यूरो रिपोर्ट

*आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का किया गठन*

*अमरोहा निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष ई o मोहम्मद हैदर को अनुशासन समिति का सदस्य बना पार्टी ने बढ़ाया क़द*

*पार्टी विरोधी गतिविधियों की निगरानी करेगी अनुशासन समिति*

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अनुशासन समिति गठन किया है। यह अनुशासन समिति पार्टी विरोधी गतिविधियों, सोशल मीडिया पर पार्टी के किसी नेता, कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों प्रति निगरानी रखेगी और आवश्यकता अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जिसमें पांच सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। अनुशासन समिति अनुशासनहीनता के किसी मामले को वह स्वयं से भी संज्ञान ले सकती है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी कृत्य की शिकायत जो अनुशासनहीनता के दायरे में हो, अनुशासन समिति के पास कर सकेंगे। संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की छूट है। जिस पर या कमेटी के सभी सदस्य बैठक कर निर्णय लेंगे और प्रदेश कार्यालय को अपनी सिफारिश भेजेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि अनुशासन समिति के सभी सदस्य पार्टी के पुराने साथी हैं और वर्तमान समय में जिम्मेदारी के पद पर मौजूद हैं। ये साथी पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को भली-भांति जानते हैं और राजनीतिक समझ रखने वाले लोग हैं। इसमें अमरोहा निवासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ईo मोहम्मद हैदर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आंदोलन के साथी अरविंद त्रिपाठी, आजमगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव एडo, बाराबंकी के दिनेश चंद्र गौतम और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ की नीलम यादव को अनुशासन समिति में रखा गया है।
अमरोहा ज़िला अध्यक्ष मोo आमिर ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष ईo मोहम्मद हैदर अन्ना आंदोलन से लेकर आज तक आम आदमी पार्टी में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आ रहे है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने अन्ना आन्दोलन में भाग लिया और आम आदमी पार्टी के गठन के बाद दिल्ली में उन्होंने सरकार बनाने के लिए पिछले तीनो चुनावो में जी तोड़ मेहनत की और दिल्ली की कई विधानसभाओ के प्रभारी के रूप में काम कर पार्टी को वहाँ सफलता दिलाई। पिछली सरकार में कई मंत्रालयों में भी काम किया है। लोकसभा चुनावों में दक्षिणी दिल्ली में लोकसभा कॉर्डिनेटर के रूप में काम किया और 2020 में दिल्ली की मटियामहल विधानसभा के प्रभारी के रूप में काम करते हुए पार्टी को वहाँ भारी मतों से जीत दिलाई।
ईo मोहम्मद हैदर दिल्ली की सक्रिय राजनीति के साथ साथ उत्तर प्रदेश के संगठन में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। मुरादाबाद ओर बरेली मण्डल के यूथ विंग के प्रभारी रहते हुए उन्होंने बहुत से युवाओं तक आम आदमी पार्टी की विचारधारा को पहुँचाते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जब उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन हुआ तो उनकी पार्टी के लिए लगन और संगठन में अच्छी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी।
ईo मोहम्मद हैदर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के बेहद क़रीबी माने जाते है।
8 साल के राजनीतिक और उनके संगठन के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उनका क़द बढ़ाते हुए 5 सदस्य अनुशासन समिति में उनको स्थान दिया है। 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में ईo मोहम्मद हैदर सक्रिय भूमिका निभाने वाले है।