उत्तर प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और खासकर यादव परिवार का एकाधिकार रहा है, यहां तक मायावती के दौर में भी सहकारी ग्रामीण विकास बैंक पूरी तरीके से यादव परिवार के कंट्रोल में ही रहा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस बार ना सिर्फ समाजवादी पार्टी का तिलिस्म तोड़ा बल्कि प्रचंड जीत के साथ भविष्य के संकेत भी दे दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के चुनाव में 323 सीटों में से 293 पर जीत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 323 शाखाओं में से 293 पर जीत दर्ज कर समाजवादी के तीन दशक के राजनीतिक वर्चस्व को तोड़ दिया है। विपक्ष को ग्रामीण बैंक की सिर्फ 19 सीटें ही मिली हैं। जबकि 11 सीटों पर चुनाव नहीं हो पाए हैं। 1991 से अब तक सहकारिता के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और खासकर यादव परिवार का एकाधिकार रहा है। यहां तक कि मायावती के दौर में भी सहकारी ग्रामीण विकास बैंक पूरी तरह से यादव परिवार की कंट्रोल में ही रहा है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस बार ना सिर्फ समाजवादी पार्टी का तिलिस्म तोड़ा है बल्कि प्रचंड जीत के साथ भविष्य के संकेत भी दे दिए हैं।
Add Comment