बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट
श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैसार, बाराबंकी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि रेडक्रास सचिव, समाजसेवी श्री प्रदीप सारंग जी ने एन एस एस ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन करके शिविर का शुभारम्भ किया। बौद्धिक सत्र के पहले दिवस मुख्य अतिथि प्रदीप सारंग ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से तमाम ऐसे जागरूकता सम्बन्धी कार्य किये जा सकते हैं जो समाज को बदलाव की दिशा में ले जायेंगे।उन्होंने छात्राओं को बताया कि आज ग्रामीण परिवेश में टीकाकरण पर्यावरण प्रदूषण एवं तमाम ऐसी जानकारियों का आभाव है। जन-जागरूकता के माध्यम से इन समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री चन्द्र किशोर वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करने से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने आये हुए अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 अंजनी सिंह,कॉलेज की प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती मानसी यादव,श्रीमती अनुराधा वर्मा,डॉ0 पूनम वर्मा,संध्या तिवारी, आलिया खातून,मीना कुमारी, अमिता वर्मा,कीर्ति वर्मा आदि प्रवक्तागण मौजूद रहे।
Add Comment