करनैलगंज(गोण्डा)। ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद ने तैनात लिपिक की अनुशासनहीनता व अभद्रता सामने आईं हैं। जहाँ उसने जनप्रतिनिधि सभासद को ईओ कार्यालय के कमरे में बंद कर दिया जिसकी शिकायत सभासद ने उपजिलाधिकारी /अधिशाषी अधिकारी नपाप करनैलगंज से की हैं।
नगर पालिका परिषद करनैलगंज के मोहल्ला बालूगंज वार्ड नं 21 सभासद शिव शंकर भट्ट (शिवा) ने उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक व अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है दिये गए पत्र के अनुसार शिवा भट्ट अपने साथी सभासद प्रेम चंद्र सोनी के साथ ईओ से मिलने गये थे। तभी अचानक नगर पालिका परिषद में तैनात लिपिक आशीष सिंह ने अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए उन लोगों को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया आवाज देने पर भी उक्त लिपिक ने दरवाजा नहीं खोला शिवा भट्ट द्वारा दूरसंचार के माध्यम से अन्य कर्मचारी को सूचना दी गई तब जाकर ईओ कार्यालय के कमरे का दरवाजा खुला। वही सभासद शिवा भट्ट ने नगर पालिका परिषद करनैलगंज के जिम्मेदारों पर निर्वाचित सभासद तथा मनोनीत सभासदों के साथ अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक राजीव रंजन नगर पालिका परिषद से की है।
Add Comment