उत्तर प्रदेश बाराबंकी

2 दिवसीय जनपदीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

बाराबंकी। ब्यूरो रिपोर्ट

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं है बल्कि कैरियर है। अनुशासन के साथ खेलने वाले बहुत ऊँचाई तक जाते हैं। उक्त विचार मुख्य अतिथि भोला नाथ कनौजिया परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग ने दो दिवसीय जनपदीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के समारोह केडी सिंह स्टेडियम में व्यक्त किये।

           श्री कनौजिया ने ये भी कहा कि खेल को हमारे देश में विशेष महत्व प्रदान किया जाता है। भारत रत्न जैसा सर्वोच्च सम्मान भी खेल के जरिये प्राप्त किया जा सकता है।

जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करते रहने के लिए ही कार्यरत है।

व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन दौड़, ऊँचीकूद, भारोत्तोलन, कुश्ती आदि खेल सम्पन्न हुए। जिसमे 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अमन वर्मा द्वितीय हेमन्त कुमार, तृतीय मोहित कुमार, बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में प्रथम शिवांगी प्रथम, द्वितीय लक्ष्मी चौहान, तृतीय दीपा, ऊँची कूद बलकवर्ग प्रथम उमाकांत वर्मा, द्वितीय मुकेश कुमार यादव, तृतीय राघवेंद्र यादव, बालिका वर्ग ऊँची कूद में प्रथम आरती सिहं, द्वितीय पूजा देवी, तृतीय वैशाली विजयी रही।

समापन समारोह का संचालन प्रदीप सारंग ने किया तथा तुलसीराम चौहान, पृथ्वीराज, मोहसिन अख्तर, सरोजनी द्विवेदी, राजेन्द्र त्रिपाठी, हुकुम सिंह, तौफीक अहमद, रियाज अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।