उत्तर प्रदेश देश राज्य

अयोध्या शहर सील, गाड़ियों को नहीं मिल रही एंट्री

अयोध्या।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अयोध्या के बाहर और भीतर कई नाके बनाए गए हैं। जहां गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। बाहर से किसी भी वाहन को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के शुभारंभ के कुछ घंटे ही बाकी हैं, पूरी अयोध्या नगरी में जश्न का माहौल बना हुआ है। भूमि पूजन के पल जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अयोध्या में लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ऐसे ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। समूचे अयोध्या को सील कर दिया गया है। बाहर से नगर में आने वाली गाड़ियों को इजाजत नहीं दी गई है। वहीं सुरक्षा के बारे में यूपी पुलिस के एडीजी सुरक्षा व्यवस्था (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या जिले से लेकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है।

राम जन्मभूमि के आसपास का इलाका रेड जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यातायात में ही बदलाव किए गए हैं। भूमि पूजन के वक्त जिले के अंदर बाहर जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक राम जन्म भूमि के आसपास के इलाके को एसपीजी और पैरा मिलिट्री ने अपने अंडर में ले लिया है। भूमि पूजन के कार्यक्रम में लगभग 180 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। व्यवस्था दुरुस्त रहें इसके लिए हर एक अतिथि को कोड दिया गया है, इसी के आधार पर उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश की इजाजत मिलेगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

satta king tw