उत्तर प्रदेश देश राज्य

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में किया जा रहा प्रोटोकॉल का पालन

अयोध्या, 1अगस्त2020

राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाली भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं। इसके मद्देनजर अयोध्या में प्रशासन तमाम प्रोटोकाल का पालन कर रहा है।सबसे पहला प्रोटोकोल कोरोना वायरस को लेकर है। जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है।

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा के सभी मानक तैयार किए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा को इकट्ठे नहीं होने दिया जाएगा।

अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का देखते हुए अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या सहित शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर पूर्व के किए इंतजामों की निगरानी हो रही है।भूमि पूजन के मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से पहले किसी को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भीड़ ना लगाने की अपील की है।

satta king tw