राजनीति राजस्थान

मायावती बोली- अशोक गहलोत को सबक सिखाएंगे, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

राजस्थान।

मायावती की ओर से एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा गया है। मायावती का कहना है कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिरी तो अशोक गहलोत जिम्मेदार होंगे। राजस्थान के दंगल में बहुजन समाज पार्टी भी एक किरदार के रूप में सामने आई है। बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों ने पिछले साल कांग्रेस में विलय कर लिया था। जिस वजह से मायावती आगबबूला हैं। मंगलवार को मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून का उल्लंघन कर हमारे विधायकों को अपने में मिला लिया गया है हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

मायावती ने कहा बड़े दुख की बात है कि गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बदनियत से बहुजन समाज पार्टी को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे छह विधायकों को गलत तरीके से कांग्रेस में विलय कराने की गैर कानूनी कार्यवाही की है। मायावती ने कहा कि यह गलत काम उन्होंने पिछले कार्यकाल में ही किया था।

मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कारण से इनकी (कांग्रेस) की सरकार रहती है या नहीं रहती है। इसका दोष अब पूर्ण रूप से कांग्रेस पर और उनके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही होगा।